
ग्राम अरण्ड के बासीन रोड नाला हुआ जाम ग्रामीण हुए परेशान।
प्रदेश खबर/ रिखीराम नागेश/गरियाबंद: फिंगेश्वर ग्राम अरण्ड पंच श्रीमती पवन भाई साहू पति परउ साहू के घर के सामने पानी संचालित नाला को मिट्टी पटाई करने पर पानी निकासी नाला बंद हो गया है जिसके चलते गांव के बीच रोड में पानी जाम हो चुका है पूरे गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस विषय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजिम जिला गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया ग्रामीण की परेशानी का निदान अभी तक नहीं हुई शासन प्रशासन को तत्काल इस विषय को लेकर के निरीक्षण करना चाहिए। ग्रामीण परेशानियों को मध्य नजर रखते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही।









