
कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रत्येक माह के पहले शनिवार को आयोजित होने वाले गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल होने के लिए की अपील
राजनांदगांव : कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रत्येक माह के पहले शनिवार को आयोजित होने वाले गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल होने के लिए की अपील
– शनिवार 3 दिसम्बर को ऊर्जा पार्क में सुबह 7 बजे होगा आयोजन
कलेक्ट डोमन सिंह ने प्रत्येक माह के पहले शनिवार को आयोजित होने वाले गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल होने के लिए की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के कारण नागरिक व्यायाम एवं अन्य खेल गतिविधियों के लिए समय नहीं निकाल पाते है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम, खेल-कूद गतिविधियां तथा योग आवश्यक है। स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाने का य एक संदेश है। शनिवार 3 दिसम्बर को गुड मार्निंग राजनांदगांव की दूसरी कड़ी का आयोजन ऊर्जा पार्क में प्रात: 7 बजे से होगा। यह आयोजन जिला स्तर आयोजित होने के साथ ही विकासखंड एवं ग्राम स्तर तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में भी होगा।