
कोयलांचल में होली पर्व की धूम लोगों ने जमकर खेली होली पुलिस रही मुस्तैद
कोयलांचल में होली पर्व की धूम लोगों ने जमकर खेली होली पुलिस रही मुस्तैद
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर- पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था से इस वर्ष होली पर्व पर कोई भी अप्रिय घटना घटित होने का समाचार नहीं मिला है। लोगों ने खूब जमकर होली खेली।
जानकारी के अनुसार करोना संक्रमण काल की बाद इस वर्ष लोगों ने जमकर होली खेली ,सबसे खासियत इस बात की रही कि आम लोगों मे ज्यादा जागरूकता देखने को मिली। लोग सुखी होली खेलने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। रंगों का त्योहार होली की पूर्व संध्या पर भी क्षेत्र में कई टोलियो ने संगीत संध्या का आयोजन किया । होलिका दहन जगह जगह की गई। होलिका दहन के पश्चात दूसरे दिन लोगों ने रंगो में सराबोर हो जमकर होली खेली। हर उम्र के लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले लगाया एवं होली की पवित्र त्यौहार की बधाइयां दी।
*महाप्रबंधक ने अपने अधिकारियों के साथ जमकर होली खेली*
एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना ने अपने अधिकारियों के परिजनों के साथ विश्राम गृह परिसर में होली मिलन का आयोजन की। रंग गुलाल के साथ सभी अधिकारी जमकर होली खेली तथा एक दूसरे को बधाइयां दी। इसी प्रकार नगर में कई टोलियां भिन्न-भिन्न कालोनियों में घूम घूम कर एक दूसरे रंग गुलाल लगाकर बधाइयां दी
24 घंटे पुलिस रही मुस्तैद
होली के पवित्र त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने के उद्देश्य से बिश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी जयनगर थाना प्रभारी सुभाष हुजूर ,करंजी चौकी प्रभारी गोस्वामी अपने अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण ठिकानों पर पॉइंट लगाकर पुलिस जवानों को 24 घंटे मुस्तैद रहने का निर्देश दिया था तथा स्वयं वे पेट्रोलिंग करते नजर आए परिणाम परिणाम स्वरूप अंचल से कोई भी समाचार लिखे जाने तक अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। होली के त्यौहार संपन्न होने के पश्चात पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली।