
मंगलवार को कोरोना से एक व्यक्ति की हुई मौत
लातेहार में अब तक 22 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत
लातेहार :- जिला मुख्यालय के राजहार कोविड सेंटर में भर्ती एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की मंगलवार की सुबह मौत हो गई मृतक की पहचान लातेहार थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित होने पर चिकित्सक के द्वारा राज हर कोविड रेफर किया गया था। उनका राजहर कोविड सेंटर मैं ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह स्थिति खराब होते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शव को पैकिंग कर एंबुलेंस के माध्यम से परिजनों को घाट में उपलब्ध कराया गया। उपायुक्त अबु इमरान ने जिला वासियों से कहा कि हाल के दिनों में जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। जिला प्रशासन के लोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोविड मरीजों के इलाज से संबंधित कार्य में लगे हुए हैं। कार्य के क्रम में कई पदाधिकारी डॉक्टर एवं कर्मी कोरोना पॉजिटिव भी हो गए हैं जिसमें से कुछ स्थिति गंभीर है। उन्होंने लातेहार जिले वासियों से अपील किया है कि कोरोना महामारी की भयावता को समझे स्वयं तथा अपने परिवार वालों के जीवन रक्षा के लिए घर से बाहर नहीं जाएं। घर पर ही रहे एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। ज्ञात हो कि जिले में अब तक 22 लोगों की मौत कोरोनावायरस की लहर में पिछले एक पखवाड़े के अंदर में हो गई है। इनमें से 13 जाने तो कोरोना की दूसरी लहर में हो गई है। सोमवार की देर शाम जारी सरकारी बुलेटिन में 20 मरीजों की मौत की अधिकारिक पुष्टि की गई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]