
स्तनपान एवं वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक………………..
स्तनपान एवं वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक………………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का जानने के लिए उनका वजन लिया जा रहा है। वजन लेने का यह कार्य विगत 1 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेक्ट्रानिक वजन मशीन से वजन ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि दो वर्ष से अधिक के बच्चों को वजन साल्टर मशीन से लिया जा रहा है। निर्धारित से कम वजन होने पर उन्हें कुपोषित मानकर पोषण पूर्नवास केन्द्र में भर्ती कर आवश्यक पोषण आहार एवं दवाई उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे वजन त्यौहार तिथि तक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र भेजकर पोषण स्तर की जांच कराएं।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के संयुक्त तत्वाधान में 7 अगस्त तक स्तनपान को बढ़ावा देने तथा शिशुओं एवं बच्चों की रूग्णता को जानने का कार्य होगा। ज्ञातव्य है कि विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने हेतु थीम का विषय ‘‘स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग एजुकेशन एंड सपोर्ट’’ रखा गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 2015-16 से विषय स्तनपान सप्ताह के आयोजन से शिशुओं व बच्चों के मृत्यु दर में कमी आई है।