
Surjpur News: नगर पंचायत शासकीय बालक उच्चत्तर विद्यालय द्वारा कोविड 19 टिकाकर महाअभियान को ले कर निकाली गई रैली!
नगर पंचायत शासकीय बालक उच्चत्तर विद्यालय द्वारा कोविड 19 टिकाकर महाअभियान को ले कर निकाली गई रैली
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख कोविड-19 टीकाकरण महाभियान दिनांक 10 एवं 11 दिसम्बर 2021 को शत् प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतू कलेक्टर महोदय डा. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में नगर पंचायत बिश्रामपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती युफ्रीसिया एक्का के द्वारा शासकीय बालक हा. से. स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सुचिता खलखो के नेतृत्व में हाई स्कूल के छात्रो द्वारा वृहद् रैली निकालकर लोगो को शत् प्रतिशत टीकाकरण करवाये जाने हेतू जागरूक किया गया साथ ही कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रॉन से बचाव एवं सावधानी बरतने के साथ – साथ मास्क लगाये जाने हेतू भी प्रेरित करते हुये नगर को स्वच्छ बनाये रखने हेतू कचरा पृथक – पृथक डस्टबीन में रखे जाने एवं कचरा बाहर नही फेके जाने हेतू रैली के माध्यम से नगर वासियों को प्रेरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में निकाय के स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव, शशि कुमार शर्मा, अब्दुल हैदर, आकाश सिन्हा, एवं विद्यालय के शिक्षक मुकेश दुबे एवं बी.एड. की प्रशिक्षित छात्राएं सम्मिलित रही!