
खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
भारत प्रो लीग मैच में स्पेन से 2-3 से हारा
भारत प्रो लीग मैच में स्पेन से 2-3 से हारा
भुवनेश्वर, 30 अक्टूबर/ भारतीय पुरुष टीम को एफआईएच प्रो लीग हॉकी के अपने दूसरे मैच में रविवार को यहां स्पेन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।.
एडुआर्ड डी इग्नासियो सिमो (16वें मिनट) और मार्क मिरालेस (26वें मिनट) ने स्पेन को 2-0 की बढ़त दिलाई लेकिन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह (वें मिनट) और अभिषेक (54वें मिनट) के गोल से बराबरी हासिल की।.