
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख/16अप्रैल को मृतक दलपति सिंह के घर में उसके मामा का लड़का आरोपी मोहन सिंह खाना पीना खा रहे थे दिन में करीब 1 बजे दोनों के बीच झगड़ा विवाद हो गया और आरोपी मृतक दलपत सिंह को गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का लात और वही पास रखे डंडा से सिर में मार था। ग्राम सिलफिली निवासी प्रार्थी सोमनाथ सिंह पिता नानराम सिंह की रिपोर्ट पर दिनांक 16.04.2021 को आरोपी मोहन सिंह पिता राम सिंह निवासी ग्राम बिहारपुर चौकी लटोरी के विरुद्ध धारा 294, 506, 323 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था और आहत/मृतक दलपति सिंह को इलाज हेतु जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती था जो इलाज दौरान आहत की मृत्यु हो गई जो प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़कर विवेचना की गई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसकी जल्द गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी जयनगर को दिए थे।
जयनगर की पुलिस टीम ने आरोपी मोहन सिंह पिता रामसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बिहारपुर, चौकी लटोरी की पतासाजी सरगर्मी से करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर उसे ग्राम खड़गवां, थाना प्रतापपुर से पकड़ा। आरोपी के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, विवके पाण्डेय, आरक्षक दीपक दुबे, झुमुकलाल, रवि पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, कृष्णा सिंह सक्रिय रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]