
शासन की मंशानुसार सरगुजा पुलिस द्वारा “अर्पण एक ” आपकी अमानत आपके पास अभियान चलाकर 2 लैपटॉप, 220 नग मोबाइल और 28 नग वाहन,2 ट्रक आमनागरिकों को सुपुर्द किये गए।
शासन की मंशानुसार सरगुजा पुलिस द्वारा “अर्पण एक ” आपकी अमानत आपके पास अभियान चलाकर 2 लैपटॉप, 220 नग मोबाइल और 28 नग वाहन,2 ट्रक आमनागरिकों को सुपुर्द किये गए।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमनागरिकों को राहत पहुंचने चलाया गया “कम्युनिटी पुलिसिंग” के अंतर्गत अभियान।
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर गुमे मोबाइल/वाहन की जानकारी एकत्र कर की गई कार्यवाही।
न्यायालीन कार्यवाही पूर्ण कर दुपहिया वाहन/ट्रक एवं मोबाइल, लैपटॉप संबंधित मालिकों के सुपुर्द किये गये।
आजादी के 75 वी वर्षगाठ के पावन अवसर पर शासन की मंशानुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा जिले के आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल एवं चोरी हुए दुपहिया वाहनो को वापस दिलाने हेतु साइबर सेल एवं विशेष टीम गठित कर सरगुजा जिला मुख्यालय एवं जिलों के सभी थानो मे “अर्पण” एक उम्मीद आपकी अमानत आपके पास अभियान चलाकर कम्युनिटी पुलिसिंग” के अंतर्गत आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल एवं दुपहिया वाहनो एवं अन्य कीमती सामान की न्यायालीन प्रक्रिया पूर्ण कर राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिससे आमनागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ सके और पुलिस और आमनागरिकों के मध्य बेहतर परस्पर संवाद स्थापित हो सके।
इसी क्रम में 23 जुलाई 2022 से सरगुजा जिले के आम नागरिकों से गुम हुए मोबाइल/वाहन एवं अन्य कीमती समान के सम्बन्ध मे ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे,एवं दुपहिया वाहनों की लगातार अभियान चलाकर चोरी हुए वाहनो को शीघ्र पकड़कर सम्बंधित मालिकों को सुपुर्द किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था “अर्पण” एक उम्मीद आपकी अमानत आपके पास के तहत सरगुजा जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी थानो से कुल 2 लैपटॉप,220 नग मोबाइल और 28 नग दुपहिया वाहन, 2 ट्रक कुल कीमती लगभग 1 करोड़ से अधिक की सम्पति आमनागरिकों को सुपुर्द की गई।
शासन की मंशानुसार माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन मे “अर्पण एक उम्मीद” आपकी अमानत आपके पास अभियान के अंतर्गत सरगुजा पुलिस द्वारा सरगुजा के आमनागरिकों को तत्काल राहत प्रदान की गई है, इस अभियान की जिलेवासियो ने जमकर प्रशंसा की एवं आमनागरिक अपना कीमती सामान वापस पाकर बेहद खुश नजर आए और इस अभियान के आयोजन हेतु लाभार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार भी प्रदर्शित किया गया,सरगुजा पुलिस इस तरह के अभियान लगातार जारी रखकर शासन के योजनाओं का लाभ आमनागरिकों तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरगुजा पुलिस आम नागरिकों के सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।