
महाप्रबंधक ने नवीन उद्यान में भारत फाउंटेन का किया शिलान्यास
महाप्रबंधक ने नवीन उद्यान में भारत फाउंटेन का किया शिलान्यास
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-आजादी की अमृत महोत्सव पर जीएम ने तिरंगा उद्यान एवं भारत फाउंटेन का किया उद्घाटन किया
जानकारी के अनुसार आजादी की अमृत महोत्सव पर एसईसीएल बिश्रामपुर ने तिरंगा उद्यान एवं भारत फाउंटेन ‘फव्वारा’का शुभारंभ किया.
अमृत आजादी की अमृत महोत्सव पर एसईसीएल बिश्रामपुर प्रबंधन ने लगातार सामाजिक सुंदरीकरण पौधारोपण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है जिसके तहतआज एसईसीएल बिश्रामपुर महप्रबंधक अमित सक्सेना ने विश्राम गृह परिसर में भारत फाउंटेन एवं तिरंगा उद्यान का शुभारंभ करते हुए आजादी की अमृत महोत्सव पर हर घर पौधा लगाने एवं उसे संरक्षण करने की अपील की । एसईसीएल चेयरमैन के निर्देश पर कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों मे होने वाले आयोजनों के संबंध में बताया कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र गत 13 अगस्त को मानव श्रृंखला आयोजन संपन्न कराया , तिरंगा उद्यान का शुभारंभ किया आज 16 अगस्त फव्वारा का शुभारंभ , किया कल 17 अगस्त को नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ किया जाएगा, 23 अगस्त को स्नेह मिलन भवन परिसर में वॉलीबॉल का उद्घाटन तथा महाप्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया जाएगा। इस तरह पूरे अगस्त माह तक विभिन्न आयोजन आयोजित है । बहराल आज तिरंगा उद्यान में भारत फाउंटेन का भूमि पूजन कर महाप्रबंधक ने शिलान्यास किया ।इस अवसर पर संजय कुमार, विवेका नंद सिंह ,प्रवीण कुमार ,पार्थो चटर्जी फिरोज खान , संजय कुमार , सहित विभिन्न विभागों के विभाग के प्रमुखों की उपस्थिति रही।