
राजस्थान की घटना को लेकर उदेलीत हुआ दलित समाज रैली निकाल ज्ञापन सौंपकर आरोपी को फांसी देने की मांग
राजस्थान की घटना को लेकर उदेलीत हुआ दलित समाज रैली निकाल ज्ञापन सौंपकर आरोपी को फांसी देने की मांग
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-रविदास समाज जन कल्याण जिला सूरजपुर ने राजस्थान दलित मासूम बच्चा के साथ घटित घटना का विरोध करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधित ज्ञापन जिला कलेक्टर सूरजपुर को सौंपा।
जानकारी के अनुसार रविदास समाज के समस्त जिला, ब्लॉक, पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आज18 अगस्त को जिला मुख्यालय सूरजपुर में एक दिवसीय हड़ताल एवं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा था जिसके तहत
राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग के पढ़ने वाला 8 साल के बच्चे को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के शिक्षक छैल सिंह सवर्ण जाति का हैं, उन्होंने मटके से पानी पीने को लेकर इतना मार दिया कि इलाज के दौरान बच्चे का मौत हो गई जिसे लेकर पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सूरजपुर जिला में विरोध प्रदर्शन किया गया
आज समय 1 बजे पुराना बस स्टैंड सूरजपुर से रैली निकालकर संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टर ऑफिस के पास पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया लखन लाल कुर्रेअध्यक्ष रविदास समाज जन कल्याण जिला सूरजपुर के नेतृत्व में आयोजन संपन्न हुआ











