
भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर नवागढ़ के युवाओं ने किया केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के समक्ष भाजपा प्रवेश
भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर नवागढ़ के युवाओं ने किया केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के समक्ष भाजपा प्रवेश
बेमेतरा – नवागढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान बाजर में चुनावी हलचल का माहौल तेज हैं, उसी दौरान भाजपा और कॉंग्रेस अपने अपने स्तर पर मेहनत कर रहें हैं, तो इसी दरम्यान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी पौनी नजर बनाएँ रखीं, इसी दरम्यान नवागढ़ विधानसभा कोर ग्रुप चुनाव प्रबंधन समिति का भाजपा छत्तीसगढ़ चुनाव सहप्रभारी व केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बैठक लिया। जिसमें कवर्धा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा, डोंगरगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा, जिला प्रभारी भाजपा चुनाव मंगल पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश जोशी, विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुबे व अन्य उपस्थित रहें। जिसमें बैठक में प्रमुख रूप से चुनाव प्रबंधन समिति के कोर टीम सुरेंद्र ठाकुर, टार्जन साहू, वीरेंद्र साहू, आनंद वल्लभ सिंह ठाकुर, मनीष जायसवाल, शैलेष तिवारी, युवराज धृतलहरे, मस्तराम, दिनेश सोनी, मनीष चौबे, हेमू महिलांग, दुर्गा सेन, सोम ठाकुर, अंकुश तिवारी, परस वर्मा, चंद्रपाल साहू, अजय साहू व अन्य उपस्थित रहें। जिसमें 50 युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया, जिसमें जगजीवन बंजारे, रामगोपाल बंजारे, संतोष कुमार बंजारे, पकलू बंजारे, धनेशवर बंजारे, धरमदास कुरे, दिलीप कुरे, अंजोर कुरे, राजकुमार बंजारे, रामप्रसाद बंजारे, प्रदीप कुरे, सोनू बंजारे, रविशंकर बंजारे, आसकरण बंजारे, टीकाराम बंजारे, नीलेश कुरे, निर्जल कुरे, नोहर बघेल, सुकदेव बंजारे,आगरदास आडील,देवराज बंजारे, डेरहू प्रसाद टंडन ने अंजू बघेल के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया। जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ चुनाव सहप्रभारी व केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, कवर्धा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा, डोंगरगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा, जिला प्रभारी भाजपा चुनाव मंगल पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश जोशी, विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुबे व अन्य उपस्थित रहें। सभी ने भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया। जिस पर मनसुख मंडाविया ने कहा कि नवागढ़ का माहौल पुर्णतः भाजपामय और छत्तीसगढ़ का भी माहौल पुर्णतः भाजपामय निश्चित रूप से नवागढ़ सहित छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी, युवा भाजपा से जुड़ रहें हैं। नवागढ़ विधानसभा के जो प्रत्याशी हैं वो समाज को आरंग, अहिंवारा से ठगने के बाद नवागढ़ को ठगने आए हैं, पर समाज जागरूक हैं, बहकावे में नहीं आने वाली, समाज के युवा आज भाजपा के साथ हैं और क्षेत्र में भाजपा की लहर हैं।