
केंद्रीय नीति आयोग ने बच्चो में आविष्कार व सृजनात्मक प्रवृत्ति विकसित करने डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर को 12 लाख की राशि प्रदान की
केंद्रीय नीति आयोग ने बच्चो में आविष्कार व सृजनात्मक प्रवृत्ति विकसित करने डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर को 12 लाख की राशि प्रदान की
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी भारत सरकार द्वारा शिक्षा में क्रान्तिकारी बदलाव लाने बच्चों में आविष्कार व सृजनात्मक की प्रवृत्ति विकसित करने और वैज्ञानिक प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के नीति आयोग के द्वारा अटल टिकरिंग लैब’ स्थापित करने के लिए डी० ए० वी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर को 12 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है ।इससे विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास एवं रचनात्मक कौशल विकसित होगी। यह हर विषय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी व लाभदायक सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का तीसरा चरण 10 जनवरी से होगा शुरू
इस शानदार उपलब्धि पर एस. ई. सी. एल. बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने प्रसन्नताव्यक्त करते हुए बधाई व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। विद्यालय प्राचार्य व ए. आर. ओ. जोन- आई (I) छत्तीसगढ़ आर. जे. के. रेड्डी ने इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए समस्त विद्यालय परिवार को अपनी हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करने का ही अच्छा यह परिणाम है। सही दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है। अटल टिंकरिंग लैब से सभी ने क्रियात्मक व रचनात्मक क्षमता और भी विकसित होगी।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने रायपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की सुविधा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में ‘इंसपायर अवार्ड मानक के अंतर्गत डी.ए.वी. बिश्रामपुर के दो विद्यार्थियों श्रेयश सिंह आत्मज, संजीव कुमार सिंह और पूर्णिमा चौधरी, आत्मज श्री अजय चौधरी का विज्ञान परियोजना / मॉडल निर्माण के लिए चयन हुआ है। उक्त कार्य हेतु चयनित विद्यार्थियों के लिए 10 हजार की राशि आबंटित की गई है। विद्यालय प्राचार्य श्री आर रेड्डी जी ने उक्त विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त
बंगाल से भटककर छत्तीसगढ़ पहुंची युवती का सहारा बना सखी सेंटर।