
धमतरी : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के तहत मिले 16183 आवेदन
धमतरी 05 अक्टूबर 2021छत्तीसगढ़ शासन की महत्ती राजीव गांधी ग्रामीण कृषक मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के चारों जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों में अब तक 16 हजार 183 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें जनपद पंचायत धमतरी के 94 ग्राम पंचायतों में 3980, कुरूद के 108 ग्राम पंचायत में 5788, मगरलोड के 66 ग्राम पंचायतों में 3404 आवेदन और जनपद पंचायत नगरी के 102 ग्राम पंचायतों में 3011 आवेदन मिले हैं।