
प्रयास आवासीय विद्यालय में लेटरल एंट्री के आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 09 जुलाई
मनोज यादव/न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रदेश में संचालित 09 आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से कुल 121 सीटों पर प्रवेश ली जा रही है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2023 थीं। त्रुटि सुधार की तिथि 07, 08 और 09 जुलाई 2023 एवं प्राक्चयन परीक्षा तिथि 16 जुलाई 2023 प्रातः 11 बजे से 1ः30 बजे निर्धारित की गई है। अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.trible.cg.gov.in/Eklavya.cg.nic.in से प्राप्त करें।