
एक लाख के इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक लाख के इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी सहित 7 नक्सलियों ने बड़ेगुडरा के सीआरपीएफ कैंप में जाकर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
नक्सलियों के खोखली विचारधारा को छोड़कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक लाख रुपये का इनामी नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी, मिलिशिया सदस्य हिरमा सोरी, सीएनएम सदस्य हूंगा करटाम, मिलिशिया सदस्य मडक़ा राम मिलिशिया सदस्य कुंजाम, बामन कवासी, डीकेएमएस सदस्य मासा कवासी और मिलिशिया सदस्य हिड़माराम कवासी न बडग़ुडऱा के सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। लोन वर्राटू अभियान के तहत इन नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रुप में प्रदान किया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]