
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
चांपा शाखा नहर से सोंठी माईनर के मध्य सुरक्षा वाल निर्माण के लिए 1.73 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर : चांपा शाखा नहर से सोंठी माईनर के मध्य सुरक्षा वाल निर्माण के लिए 1.73 करोड़ की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव बांगो परियोजना के चांपा शाखा नहर से सोंठी माईनर एक में आरडी 300 मीटर से 750 मीटर के मध्य सुरक्षा वाल के निर्माण के लिए एक करोड़ 73 लाख 19 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिनीमाता बांगो परियोजना बिलासपुर को प्रदान की गई है। उक्त कार्य को कराए जाने से इसकी सिंचाई क्षमता में 82 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 120 हेक्टेयर सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।