छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

प्रियंका गांधी ने की कई बड़ी घोषणाएं, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी, बिजली बिल माफ, पढ़िए खबर…

खैरागढ़: खैरागढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं।उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. जिसमें सिलेंडर में सब्सिडी, बिजली बिल माफ, स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ जैसे ऐलान शामिल हैं.

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

ये हैं घोषणाएं-

सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में दिया जाएगा.
200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली.
महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ.
आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना.
राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे.
छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज.
परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ.
राज्य के किसानों से ह्लतिवराह्व को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

कांग्रेस की अब तक की घोषणा-

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी
किसानों का कर्जा माफ
17 लाख परिवारों को आवास
जातिगत जनगणना
स्कूल से लेकर कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा
तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपये बोनस
डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा
भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा.

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!