
सूरजपुर से शराब खरीदी कर बिहार ले जाने वाले दो आरोपी पुलिस के शिकंजे में
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -सूरजपुर से अंग्रेजी शराब खरीद कर बिहार ले जा रहे दो युवकों को विश्रामपुर पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार मुखबीर ने विश्रामपुर पुलिस को सूचना दी कि बस स्टैण्ड विश्रामपुर में दो युवक अपने पास अंग्रेजी शराब अत्यधिक मात्रा में रखे है और बस का इंतजार कर रहे है अम्बिकापुर की तरफ जाने वाले है सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी बस स्टैण्ड विश्रामपुर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया जो मुखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति राजश्री पान मसाला का बड़ा झोला लिए तथा दूसरा व्यक्ति एक लाल स्लेटी रंग का पीकू बैग लिए बस स्टैण्ड विश्रामुपर में संदेहास्पद रूप से घूमते हुए मिले जो पुलिस को देखकर ईधर उधर छिपने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया व गवाहों के समक्ष पुछताछ किया जो अपना नाम पता सूरज कुमार पिता स्व नगीना पासवान उम्र 25 वर्ष ग्राम इनायत नगर थाना गुरौल जिला वैशाली बिहार तथा दूसरा व्यक्ति राजीव पासवान पिता किशोर पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी इनायत नगर थाना गरौल जिला बैशाली बिहार का होना बताया तथा दोनो अंग्रेजी शराब को बिक्री के लिए बिहार ले जाना बताए सूरज कुमार क कब्जे में रखे झोला में 11 नग अंग्रेजी शराब गोल्डन गोवा कुल 25 लीटर कीमती 4400 रुपये तथा राजीव पासवान के कब्जे के पीठू बैग में रखे 10 नग कट लाईन अंग्रेजी शराब कुल 7.5 लीटर कीमती 5500 रुपये बरामद हुआ दोनो आरोपियों से कुल 15.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 9900 रुपये का जप्त किया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की विधिवत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर उप के.डी बनर्जी, सउनि सोहन सिंह, प्रवीण राठौर, शशिशेखर तिवारी, प्र०आर० अविनाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, शरद सिंह आर आसिफ अख्तर, जयप्रकाश यादव, बिहारी पाण्डेय रविशंकर पाण्डेय, प्यारे राजवाडे, मनोज शर्मा, विजय साहू तथा योगेश्वर पैकरा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका थी।