
12 जातियों को अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में शामिल किए जाने पर भाजपाइयों ने शामिल किए गए जातियों को साल श्रीफल भेंट एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया
बिश्रामपुर -12 जातियों को अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में शामिल किए जाने पर भाजपाइयों ने शामिल किए गए जातियों को साल श्रीफल भेंट एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पांच राज्यों के कई जातियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए उन जातियों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल होने की शासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब बहुत जल्द भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित भी हो जायेगा। केंद्र सरकार के इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति का लाभ प्राप्त होगा। जिसमे भारिया, भूमिया, भुईया, भुईंयां, भुंया, भरिया, पंडो, पांडो, पण्डो, पन्डो, धनवार, धनुहार, धनुवार, गदबा, गोंड, गोंड़, कोडाकू, कोंध कोंद, नगेसिया, नागासिया,, किसान, धांगड़, धनगढ़, सावर,सवरा, बिंझिया जातियों के लाखों परिवार को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस उपलब्ध में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा के नेतृत्व में किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मनमत बछाड, सुरज सेट्ठी, भोला सिंह , दितेश रॉय, महेन्द्र सिंह आदि ने भटगांव विधानसभा क्षेत्र में बिंझिया समाज की बहुलता वाले गांव गोपालपुर एवं पंडो समुदाय के घनी आबादी वाले ग्राम पंडो नगर जाकर समाज के प्रमुख जनो से मुलाकात कर उन्हे सम्मानित किया व मुँह मीठा किया। इस दौरान समाज प्रमुख आगर साय पंडो, ठाकुर पंडो, पटेल पंडो, देव साय बिंझिया, उपेंद्र बिंझिया, दीनदयाल बिंझिया, सपुरन राम, त्रिलोचन बिंझिया आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।