
CG NEWS: एसपी रामकृष्ण साहू ने थाना साजा, परपोडी एवं चौकी देवकर का लिया जायजा
एसपी रामकृष्ण साहू ने थाना साजा, परपोडी एवं चौकी देवकर का लिया जायजा
बेमेतरा – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भ्रमण दौरान थाना साजा, परपोडी एवं पुलिस चौकी देवकर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के साथ जायजा लिया। इस दौरान सभी अधिकारियों व जवानो को कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। थाना/चौकी प्रभारी को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने तथा चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, अधिकारियों व जवानों को रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त कर गली मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने, लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से हॉट/बाजारों एवं ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाने तथा त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिले के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस हैैं, जो तेजी से अपराध सुलझाने के लिए पुलिस को सशक्त बनाने, सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाया गया हैैं उसमें अधिक से अधिक लोगो को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने एवं अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आर्दश आचार सहिंता के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।