
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भारत की मुमता खान एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी चुनी गईं
भारत की मुमता खान एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी चुनी गईं
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर/ भारत की फारवर्ड मुमताज खान को इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में जूनियर विश्व कप में देश के अभियान के दौरान उनकी शानदार भूमिका के लिए एफआईएच की साल की उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। .
लखनऊ की रहने वाली 19 वर्षीय मुमताज ने अप्रैल में पोटचेफस्ट्रूम में भारत के चौथे स्थान पर रहने के दौरान छह मैच में हैट्रिक सहित आठ गोल किए थे। वह विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं थी। वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ नीदरलैंड के खिलाफ एक मैच में गोल करने में विफल रही।.