
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भारतीय कलाकार कुमार शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी कथक कलाकारों के लिए ‘मास्टर क्लास’ की मेजबानी की
भारतीय कलाकार कुमार शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी कथक कलाकारों के लिए ‘मास्टर क्लास’ की मेजबानी की
जोहानिसबर्ग, चार अक्टूबर/ एक अनूठी नृत्य शैली ‘कथक फ्यूजन’ बनाने वाले नृतकों के दल ‘कथक रॉकर्स’ के कुमार शर्मा और राशि नरूला ने सोमवार को यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास में दक्षिण अफ्रीका में कथक कलाकारों के लिए एक विशेष कक्षा की मेजबानी की।.
कुछ सालों पहले जोहानिसबर्ग में समूह का स्वागत करने वाली ‘जैजी मसाला डांस स्कूल’ की संस्थापक वर्षा मगन ने जोहानिसबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूत अंजू रंजन के सहयोग से इस सत्र का आयोजन किया।.