
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
अमेरिका का भारत की यात्रा को लेकर जारी परामर्श बेबुनियाद: इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स
अमेरिका का भारत की यात्रा को लेकर जारी परामर्श बेबुनियाद: इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर/ इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अमेरिकी नागरिकों के लिए भारत में यात्रा को लेकर जारी परामर्श को ‘‘बेबुनियाद’’ बताते हुए भारत में यात्रा से जुड़े जोखिम के बारे में बनी धारणा दूर करने के लिए इसकी समीक्षा करने की मांग की।.
अमेरिका ने शुक्रवार को जारी अपने परामर्श में अपने नागरिकों से भारत की यात्रा करते समय “अपराध व आतंकवाद” के मद्देनजर “अधिक सावधानी” बरतने को कहा। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह भी दी गई है।.