
शाला विकास प्रबंधन समिति की चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गोपाल सिंह” विद्रोही” प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर-राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के तत्वाधान में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।।
प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ सहायक परियोजना समन्वयक सोभनाथ चौबे एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया गया। उक्त प्रशिक्षण में राज्य स्रोत समूह के रूप में श्री महेश कुमार दोहरे एवं रॉबिंस लकड़ा के द्वारा सूरजपुर जिले के 6 विकासखंडों के कुल 50 प्रधान पाठकों को जिला स्रोत समूह के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
राशन कार्डधारियों को दो माह का एकमुश्त राशन मिलेगा।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित सदस्यों को अपने विकासखंड मुख्यालय में जाकर 23 फरवरी 2022 से सभी स्कूलों के प्रधान पाठकों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात इनके द्वारा अपने- अपने विद्यालय के एसएमसी के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के समापन की बेला में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, सहायक जिला परियोजना अधिकारी रविंद्र सिंह देव , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य, सहायक परियोजना समन्वयक सोभनाथ चौबे एवं शिक्षक वृंद उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षक अनिल पटेल एवं नेल्सन बेक का सराहनीय योगदान रहा। मंच का संचालन श्री महेश कुमार दोहरे ने किया।
पटेवा छात्रावास में हुई दुर्घटना की जांच एसडीएम महासमुंद करेंगे।