
प्रदेश खबर: रायपुर। देश के अन्य राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मौदहापारा पुलिस ने जहां 6 को तो वहीं सायबर सेल की टीम ने सरस्वती नगर इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया, इनमें एक आरोपी का गुढिय़ारी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर हैं। वहीं आम लोग जिस भी कीमत में रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल रहा हैं वे अपने परिजनों को बचाने के लिए खरीदने मजबूर हैं।
4 हजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदकर आम लोगों को 30 से 35 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन बेचने की सूचना मुखबिर से मौदहापारा पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया और मुखबिर द्वारा बताए गए तात्यापारा चौक के पास ग्राहक बनकर गए और कमलेश रातलानी, सुमित कुमार, आयुष माहेश्वरी और राहुल गोलदानी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी ओर सायबर सेल की टीम को सूचना मिल रही थी कुछ आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस पर सायबर सेल ने एक टीम का गठन किया और रोहित क्षेत्रपाल एवं वैभव साहू के पास एक सदस्य को ग्राहक बनकर भेजा, जिसने 15,000 रूपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए सौदा किया। जिस पर दोनों ने टीम के सदस्य को थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में इंजेक्शन देने हेतु बुलाया गया। रूपये लेकर टीम का सदस्य उक्त स्थान पर पहुंची और जैसे ही रोहित और वैभव ने रेमडेसिविर इंजेक्शन देने के लिए हाथ बढ़ाया, वैसे ही साइबर सेल की टभ्म ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सायबल सेल की टीम ने उनके पास से 2 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन और 20,400 रूपये नगद बरामद भी किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रोहित क्षेत्रपाल का गुढिय़ारी में मेडि़कल स्टोर है और वह समता कॉलोनी क्षेत्र में रहता हैं जहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन निकालकर सिंधु स्कूल के पास रहने वाले वैभव साहू के साथ बेचने निकले थे। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लग गई हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]









