
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विशाल निकाली गई कलश शोभायात्रा
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विशाल निकाली गई कलश शोभायात्रा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- गाजे बाजे के साथ विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों ने गायत्री मंदिर तालाब से जल उठा कर साईं मंदिर, अय्यप्पा मंदिर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर काली मंदिर होते हुए विभिन्न मार्गों से गाजे बाजे के साथ निकली जो पुनः गौरी शंकर मंदिर में आकर समापन हुई ।उल्लेखनीय है कि आज से श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन का शुभारंभ किया गया जो आगामी 19 दिसंबर तक चलेगी।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार पंडित अशोक कृष्णा व्यास श्रीधाम वृन्दावन वाले के मार्गदर्शन में उक्त संगीतमय आयोजन कार्यक्रम में आज12 दिसंबर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई एवं श्रीमद भागवत महत्तम प्रवचन प्रारंभ किया गया, इसी प्रकार कल13 दिसंबर सोमवार को सुखदेव जी पूजन एवं परीक्षित जन्म , विदुर चरित्र 14 दिसंबर को ध्रुव चरित्र एवं नरसिंह अवतार ,15 दिसंबर को वामन अवतार ,श्री राम अवतार श्री कृष्ण अवतार, 16 दिसंबर को बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजन ,17 दिसंबर को बाल लीला, रुक्मणी मंगल ,18 दिसंबर को सुदामा चरित्र ,19 दिसंबर को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। नौ दिवसीय चलने वाला संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हेतु पूरे कालोनियों को ओम अंकित भगवा ध्वज एवं दूर-दूर तक लाउडस्पीकर लगाकर आयोजन की भव्यता देने का प्रयास किया गया है।स्थानीय गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन संध्या से श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन पंडित अशोक कृष्ण जी महाराज कथामृत का रसास्वादन उपस्थित जनों को कराएंगे।आयोजन को सफल बनाने में विनय तिवारी ,राजू मिश्रा ,संतोष गुप्ता, रामाश्रय यादव ,अनूप तिवारी, संतोष मिश्रा, प्रेम जीत सिंह ,प्रेम प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,सतीश तिवारी, प्रवीण ,श्रीमती निर्मला यादव ,बबीता यादव दीपक दुबे , पले गुप्ता,आकाश सहित आयोजन समिति लगे हुए हैं
फोटो