
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
ट्रस की जगह लेने के लिए सटोरियों का दांव सुनक पर
ट्रस की जगह लेने के लिए सटोरियों का दांव सुनक पर
लंदन, 16 अक्टूबर/ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद लगभग महीनेभर पहले संभालने वाली लिज ट्रस के बारे में ऐसा लगने लगा है कि उनका अपनी कंजर्वेटिव पार्टी और वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं, सटोरियों का दांव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट में वापसी पर है।.
कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर वे आवाजें बुलंद होने लगी हैं, जिनका कहना है कि किस तरह सुनक ने वित्तीय स्थिति के बारे में चेतावनी पहले ही दे दी थी। हालांकि इस हफ्ते अपने ‘रेडी फॉर ऋषि’ नेतृत्व अभियान के दल और अन्य अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की मेजबानी करने के दौरान सुनक ने इन विषयों पर चुप्पी साधे रखी।.