
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बेंगलुरू में भारी बारिश का कहर, पानी-पानी हुई शहर
बेंगलुरू में भारी बारिश का कहर, पानी-पानी हुई शहर
बेंगलुरु, 20 अक्टूबर/ बेंगलुरु में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया और शहर के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। इस दौरान शेषाद्रिपुरम के पास मेट्रो की दीवार ढह गई, जिससे कई कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.
अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से जलभराव होने, पेड़ गिरने, बुनियादी ढांचे को नुकसान होने और बिजली गुल होने की जानकारी मिली है। बीती रात हुई लगभग 70 मिलीमीटर बारिश ने शहर के कुछ हिस्सों में जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया।.