
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दिवाली पर दिल्ली अग्निशमन विभाग को मिलीं 201 कॉल
दिवाली पर दिल्ली अग्निशमन विभाग को मिलीं 201 कॉल
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर/ दिल्ली अग्निशमन विभाग को दिवाली के अवसर पर आग लगने की घटनाओं से संबंधित 201 कॉल मिलीं, जो पिछले साल की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विभाग को 2021 में 152, 2020 में 205, 2019 में 245, 2018 में 271, 2017 में 204, 2016 में 243 और 2015 में 290 कॉल मिलीं थीं।.