
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस, कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना जिला कार्यालय के अधीक्षक कक्ष में की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07741-232609 है। किसी भी आपात स्थिति, कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होने पर श्री डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर अथवा डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार को उनके दूरभाष 99266-03709/94790-89190 पर सूचना दिया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार खनिज विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री वृन्दावन रात्रे और जल संसाधन विभाग के समयपाल श्री विजय कुमार देवांगन की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री कुमार धर आनन्द और करपात्री स्कूल के भृत्य श्री संतोष दिनकर की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक, तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री कृष्ण कुमार शर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग के भृत्य श्री सरोज यादव की ड्यूटी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक एवं कृषि विभाग के सहायक ग्रेड-02 श्री भूपेन्द्र कुमार फॉय और आदिवासी विभाग के भृत्य श्री नोहर सिंह परसाई की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाई गई है। कर्मचारियों की ड्यूटी 31 मई 2021 तक चलेगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]