
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
टैंकर धमाके में घायल तीन और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 10 हुई
मप्र : टैंकर धमाके में घायल तीन और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 10 हुई
खरगोन (मप्र), 30 अक्टूबर/ मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में ईंधन का टैंकर पलटने के बाद इसमें हुए भीषण धमाके में बुरी तरह घायल तीन और लोगों ने इंदौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 10 पर पहुंच गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।.
खरगोन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का ईंधन टैंकर बुधवार सुबह पलट गया था और ग्रामीण जब इससे बहता तेल बर्तनों में भरने में जुटे थे, तब इसमें भीषण धमाका हो गया था।.