आखिर कैसे मुंबई में कार को ‘खा’ गई सड़क, पुलिस ने बताई वजह
वायरल हो रहा ये वीडियो घाटकोपर के रामनिवास सोसाइटी का बताया जा रहा है.
मुंबई के घाटकोपर इलाके में रामनिवास सोसायटी का पुराना कुवा स्थानीय लोगो ने गाड़ी पार्किंग के लिए आरसीसी से ढक दिया था. मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते आरसीसी पानी से बह गई है और गाड़ी कुएं में गिरकर डूब गई है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है – स्थनीय पुलिस. @QuintHindi pic.twitter.com/93cvaDipwK
— Ritvick Bhalekar (@ritvick_ab) June 13, 2021
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पूरी की पूरी कार सड़क में घुसती दिख रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बीच आखिर कैसे एक पूरी की पूरी कार ही सड़क के अंदर घुस सकती है. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो घाटकोपर के रामनिवास सोसाइटी का है. बताया जा रहा है कि कुआं 60 फीट गहरा है.
Scary visuals from Mumbai's #Ghatkopar area where a car drowned in few seconds.#MumbaiRains pic.twitter.com/BwRBgSvNpU
— Priyathosh Agnihamsa (@priyathosh6447) June 13, 2021
Sinking #Mumbai .. A sinkhole gulped a Car in #Ghatkopar area?@MumbaiPolice says, there was a 'well' at that place which was covered with concrete by some people. Wonder what @ShivSena ruled @mybmc say about this? Who will they pin the blame for this??@OfficeofUT pic.twitter.com/sMCkWi6yRx
— #Intolerant भारतीय (Sanjeev Goyal) (@goyalsanjeev) June 13, 2021
#Ghatkopar ramniwas Hyundai Venue swallowed by a sinkhole in Mumbai's Ghatkopar area pic.twitter.com/NVHEJlXIC2
— तेजश्री डिचवलकर (@TDichvalkar) June 13, 2021
रविवार देर रात प्रशासन ने कार को कुएं से बाहर निकाला.
पुलिस का कहना है कि यहां पर एत पुराना कुंआ था, जिसे कुछ साल पहले स्थानीय लोगों ने आरसीसी से ढक दिया था. ऐसे में अब लोग उस कुएं के ऊपर गाड़ियां पार्क करते थे. पिछले कई दिनों से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है तो आरसीसी पानी के साथ बह गई है और यहां खड़ी कार कुएं में गिर गई. डूबी हुई गाड़ी किरण दोशी नाम के शख्स की है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.