
त्रिनेत्र हेल्पलाईन की सूचना पर बेरला पुलिस की त्वरित कार्यवाही
त्रिनेत्र हेल्पलाईन की सूचना पर बेरला पुलिस की त्वरित कार्यवाही
ओवरलोड परिवहन करते हाईवा वाहन पर मोटर एक्ट के तहत कार्यवाही कर 48000 रूपये लिया गया समन शुल्क
बेमेतरा – जिला पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर 9479255622 का विमोचन, सडक सुरक्षा माह 2024 के शुभारंभ के दौरान किया गया। इस नंबर पर जिलें के नागरिकों के द्वारा कभी भी यातायात से संबंधित समस्याओं को सीधे एक फोन में उच्च अधिकारियों को सूचना/शिकायत कर सकते हैैं। सूचना/शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता हैैं तथा सूचना/शिकायत दर्ज कराने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता हैैं। इससे लोग अब यातायात उल्लंघन करने वाले की सीधी शिकायत और यातायात समस्याओं का समाधान तत्काल किया जायेगा। बेमेतरा पुलिस की यातायात व्यवस्था सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर 9479255622 का विमोचना किया गया है जिसमें सडक पर दोपहिया वाहन में 3 से 4 सवारी, बाईकर्स स्टेट्स अमानक साईलेंसर, ओव्हर लोड सवारी वाहनों में, माल वाहनों में, सडक पर खतरनाक ढंग से पार्किंग, जिससे यातायात बाधित हो रहा हो आदि। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले का फोटो, विडियों, लोकेशन स्थल का नाम उक्त व्हाट्सएप नंबर में भेजकर आप बेमेतरा पुलिस के सहभागी बनें। यातायात नियम को अपनाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं।
एक व्यक्तिय से त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर पर सूचना/शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना बेरला क्षेत्र में ओवरलोड हाईवा वाहन परिवहन कर रहा हैं। त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर में उक्त सूचना/शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले को थाना स्टाफ के साथ ओवरलोड हाईवा वाहन के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर थाना बेरला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बेरला क्षेत्र के लिमाही चौक बेरला के पास थाना बेरला स्टाफ द्वारा ओवरलोड हाईवा वाहन को परिवहन करते पकडा गया। हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 3607 के वाहन चालक और वाहन स्वामी अनेश साहू एवं रमेश साहू के विरूद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैैं। जिसमें यातायात के नियमोें का उल्लघंन करने पर वाहन चालक एवं स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही कर 48000 रूपये समन शुल्क लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी विवेक पाटले, आरक्षक बिरेन्द्र साहू एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।