
आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रभारी किसानों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना
प्रदेश खबर/रिखीराम नागेश /गोहरापदर/आज आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रभारी जय पाथर किसानो से मिलकर उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्या सुनी इस वर्ष कम बरसा होने के कारण कृषि कार्य पूरी तरह से ठप है। जिससे किसानों काफी चिंतित हैं। तब जय पाथर ने किसानो को आश्वासन दिया कि सरकार से बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र को अकाल घोषित करने कि मांग करेंगे। साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाते हुए। कहा कि ये दोनों सरकार भ्रष्ट पार्टी हैं। अगर आम आदमी पार्टी कि सरकार होती तो आज किसानो के साथ खड़े होते व केजरीवाल सरकार कि उपलब्धियां गिनाई व उनके प्रति समर्थन जुटाई। किसानो ने कहा कि केजरवाल कि सरकार आने से किसानो को काफी मदद मिलेगी इसलिए इस बार आम आदमी पार्टी का समर्थन जरूर करेंगे। साथ ही चलनापदर के आश्रित पारा पोडपरा के लोगों से भी मिलकर समस्या जाना। तो वहा के निवासियों ने बताया कि बरसात में डोकरेल नाला में पूल ना होने के कारण उनका आवाजाही के लिए काफी परेशानी होती हैं। तो जय पाथर ने आश्वासन दिलाया कि इस बार हमारी सरकार आने पर इस मुददे को सरकार के पास रखने कि बात कही।