
पीएम जनमन अंतर्गत पण्डो जनजाति के लोगों के आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाने 30 नवंबर से लगेंगे क्लस्टर लेवल विशेष शिविर
पीएम जनमन अंतर्गत पण्डो जनजाति के लोगों के आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाने 30 नवंबर से लगेंगे क्लस्टर लेवल विशेष शिविर
अम्बिकापुर / पीएम जनमन अंतर्गत पण्डो जनजाति का आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड निर्माण किए जाने हेतु विकासखण्ड अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर में विशेष शिविर का आयोजन 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्लस्टर लेवल में किया जाना है। आधार कार्ड शिविर के तहत उदयपुर में 09 क्लस्टर, अम्बिकापुर में 06 क्लस्टर और लखनपुर में 04 क्लस्टर बनाए गए हैं। कलेक्टर सरगुजा ने उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर को नोडल अधिकारी एवं पी.एस.मार्को, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा, वैभव सिंह, जिला ई-प्रबंधक ई-सेवा केंन्द्र को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद स्तर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर को जनपद नोडल अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।