
ट्रेलर ने मारी ठोकर कार सवार बाल बाल बचे
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दी बाल बाल बचे कार सवार।
जानकारी के अनुसार कविता कुशवाहा आ स्वर्गीय ददन कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी गांधीनगर अंबिकापुर अपने साथी जितेंद्र कुमार के साथ अपने कार क्रमांक सीजी 14सी 0515 से खोपा के ओर से अंबिकापुर जा रहे थे इसी दौरान दतिमा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्राला क्रमांक सीजी 15 एसी 4897 ने राई के समीप जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बाल बाल बच गए पुलिस ने चालक ट्राला चालक के खिलाफ 279, 337 कायम कर विवेचना कर रही है।












