
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
पहली बार मारवाड़ी घोड़ों का निर्यात, बांग्लादेश के राष्ट्रपति की बग्घी खींचने का काम करेंगे
पहली बार मारवाड़ी घोड़ों का निर्यात, बांग्लादेश के राष्ट्रपति की बग्घी खींचने का काम करेंगे
जोधपुर/ जोधपुर से छह मारवाड़ी घोड़ों को बांग्लादेश में निर्यात किया गया है, जहां उनका इस्तेमाल बांग्लादेश के राष्ट्रपति की बग्घी खींचने के लिए किया जाएगा। यह जानकारी ‘ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी’ के एक अधिकारी ने दी।.
यह पहली बार है कि रेगिस्तान से घोड़े की इस देशी नस्ल का निर्यात किया गया है।.