
Ambikapur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य द्वारा जनजाति गौरव समाज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन……….
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य द्वारा जनजाति गौरव समाज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन……….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आज सरस्वती शिशु मंदिर महाविद्यालय अंबिकापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य के द्वारा जनजाति गौरव समाज का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में धरती आबा बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया थाl इस अवसर पर वैद्य ने कहा कि जनजाति समाज में कार्य करने की दृष्टि से सामाजिक नेतृत्व कार्यकर्ताओं को कभी भी संशय में नहीं रहना चाहिए, न हीं दिग्भ्रमित होना चाहिए, अपने लक्ष्य उद्देश्यों पर धीरे-धीरे बढ़ते रहना चाहिए, इस प्रकार का उदाहरण देते हुए उन्होंने सामाजिक नेतृत्व को आगे बढ़ने की भूमिका में अग्रसर रहने के बात कही। इस अवसर पर प्रांत संघचालक डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी जनजाति समाज को कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें आपस में लड़ा कर बोली, भाषा, खान-पान रहन-सहन में भेदभाव बताकर षड्यंत्र कर रहे हैं जहां हमें सावधान रहकर तेज गति से काम करने की आवश्यकता है।
संभागीय अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम ने रामायण के कुछ चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा कि जनजाति महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि के अवसर पर उनके जीवन चरित्र एवं जनजाति समाज के धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा को बचाना है तथा बनाए रखना है, समय-समय पर समाज जीवन में सामाजिक अभियान में काम करने वाले सभी लोगों के बीच में रहकर सेवा कार्य जनजाति गौरव समाज द्वारा किया जा रहा है । आगे उन्होंने कोरोना काल के सैनिकों को किए गए सम्मान का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जनजाति गौरव समाज के प्रदेश सचिव राम लखन सिंह पैकरा ने किया आभार प्रदर्शन जनजाति गौरव समाज के सूरजपुर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार, जनजाति गौरव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह टेकाम, बंशीधर उरांव, इंदर भगत, चंपा देवी पावली, रेणुका सिंह, फुलेश्वरी सिंह, अनामिका पैकरा, पुष्पा सिंह नेताम, शशि कला भगत, अरुणा सिंह, रीना बर्ला, जयंती भगत, अखंड विधायक सिंह, धर्म सिंह मरावी बासुदेव माझी बिहारी तिर्की अंकित तिर्की उपेंद्र सिंह पुर केरा संतराम राजू दिनेश सिंह एवं समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।