
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कांग्रेस चुनाव: थरूर की टीम ने मतपत्र में ‘1’ लिखने का मुद्दा उठाया, अब टिक का निशान लगाया जाएगा
कांग्रेस चुनाव: थरूर की टीम ने मतपत्र में ‘1’ लिखने का मुद्दा उठाया, अब टिक का निशान लगाया जाएगा
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर/ कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ मतपत्रों पर पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1’ लिखने के विषय को उठाते हुए कहा कि इससे भ्रम पैदा हो सकता है जिसके बाद मतदाताओं को पसंदीदा प्रत्याशी के नाम के आगे ‘टिक’ का निशान लगाने को कहा गया है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।.
थरूर की टीम ने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के उन दिशानिर्देश के विषय को उठाया जिसमें प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के ‘डेलीगेट्स’ (निर्वाचित मंडल के सदस्य) को मतपत्र पर उनकी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1’ लिखने को कहा गया है।.