
बस्ती में सांसद के वाहन की चपेट में आकर बच्चे की मौत, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
बस्ती में सांसद के वाहन की चपेट में आकर बच्चे की मौत, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
बस्ती (उप्र)/ बस्ती के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हरीश द्विवेदी की गाड़ी से कथित तौर पर कुचलकर नौ वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि जिले की कोतवाली पुलिस ने इस सिलसिले में सांसद हरीश द्विवेदी की दो फॉर्च्यूनर का उल्लेख करते हुए अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।.
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे पर हुई। बस्ती सदर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि बच्चे के पिता शत्रुघ्न राजभर की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (सार्वजनिक जगह पर असुरक्षित तरीके से वाहन चलाकर दूसरों के जीवन को खतरे में डालना) और 304 ए (उतावलेपन या लापरवाही से किसी की मौत का कारण बनना) के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दर्ज की गयी प्राथमिकी में भी सांसद के दो वाहनों का उल्लेख किया गया है।.