
लखीमपुर खीरी की घटना जनरल डायर की याद दिला गई !:दीपक श्रीवास
रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेश कमेटी आर टी आई के प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास ने लखीमपुर खीरी में हिंसा की घटना और प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिए जाने को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और पूरे प्रकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मौन रहने’ को लेकर भी सवाल किया. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘किसान परिवारों को सांत्वना देने लखीमपुर खीरी जा रहीं प्रियंका गांधी को बिना वारंट अवैध रूप से हिरासत में लेकर राज्य सरकार ने बेहद निंदनीय कार्य किया है. उनके साथ अशिष्ट व्यवहार किया गया, जबकि प्रियंका जी कोई कानून नहीं तोड़ रही थीं बल्कि पीड़ित किसान परिवारों से मिल कर शोक संतप्त लोगों को सांत्वना देने और इस अमानवीय कृत्य की निंदा करने के लिए वहां जा रही थीं.’’ आर,टी,आई, के प्रदेश सचिव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ घटा, वह संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी और मौलिक अधिकारों का हनन है. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन साधे बैठे रहे. किसानों के प्रति उनका क्या नजरिया है, उनकी संवेदनहीनता इस बात से जाहिर है कि उन्होंने न केवल किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने किसानों की शिकायतों और चिंताओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए भी कुछ नहीं किया.’’
वहीं, कांग्रेस ने मांग की कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने के साथ उनके पुत्र को गिरफ्तार किया जाए. पार्टी ने महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने को भी गैरकानूनी कदम करार दिया और कहा कि प्रियंका को तत्काल रिहा कर उन्हें हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने के लिए जाने दिया जाए तथा पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए. पार्टी ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर वह मंगलवार को देश भर में जिला अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव करेगी
‘ दीपक श्रीवास ने कहा लखीमपुर की घटना से तय है कि बीजेपी को किसान बिल्कुल पसंद नहीं हैं. वह किसानों को कुचल देना चाहती है. यह सरकार का तानाशाही वाला रुख है.’ दीपक श्रीवास ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया, छत्तीसगढ़ व पंजाब के मुख्यमंत्री ने लखनऊ जाना चाहा तो उन्हें वहां उतरने की अनुमति नहीं दी गई. विभिन्न दलों के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया या फिर गिरफ्तार कर लिया गया. क्या उत्तर प्रदेश में आम नागरिक के अधिकार छीन लिए गए हैं? क्या उत्तर प्रदेश में जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह साधारण घटना नहीं, बल्कि सीधे-सीधे हत्या है. सबसे पहले गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए. एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए.’’ लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद सोमवार तड़के मौके पर जा रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया.