
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
सीओएआई का दूरसंचार सचिव को पत्र ओटीटी पर ‘प्रयोग शुल्क’ के लिए नियामकीय ढांचा बनाने की मांग
सीओएआई का दूरसंचार सचिव को पत्र ओटीटी पर ‘प्रयोग शुल्क’ के लिए नियामकीय ढांचा बनाने की मांग
नयी दिल्ली/ दूरसंचार कंपनियों के निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सरकार से व्हॉट्सऐप, सिग्नल और गूगल डुओ जैसी बड़ी इंटरनेट आधारित कॉलिंग और संदेश ऐप से ‘इस्तेमाल शुल्क’ वसूलने के लिए लाइसेंसिंग और नियामकीय रूपरेखा बनाने की मांग की है।.
सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने इस बारे में पिछले सप्ताह दूरसंचार सचिव के राजारमन को पत्र लिखा है।.