रायगढ़. नगर के प्रतिष्ठि व्यक्ति कार्तिकेश्वर प्रसाद देवांगन का पिछले दिनों निधन हो गया। श्री देवांगन एक मिलनसार, खुशमिजाज, सामाजिक, कर्मठ व जिंदादिल व्यक्ति थे। वे अपने पीछे पत्नी सहित दो भाई एवं एक पुत्र व पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गये। उनके निधन से देवांगन समाज सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त है। मुहल्ले सहित नगर में वे अपने व्यव्हार और जनसेवा से समाज के सभी वर्ग में चर्चित थे। उनके निधन की खबर से हर वर्ग स्तब्ध है। लोगों ने ईश्वर से उनके परिवार को इस हृदय विदारक दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।