छत्तीसगढ़राजनांदगांवराज्य

ग्रामीण चिकित्सकों पर कार्यवाही अजीब है! अस्पतालों में ईलाज तो दूर की बात, जांच भी नहीं- विप्लव साहू

*राजनांदगांव.* वर्त्तमान स्थिति में कोरोना से पूरी दुनिया प्रभावित है लेकिन भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं. स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों की क्या हालत है सब जानते हैं, जांच नही होने से लेकर लाश देने तक मे स्वास्थ्य सेवा बेहाल है. बीते 1 महीनों से जांच केंद्रों में सबकी जांच भी नही हो पा रही है, सैंकड़ो लोगों को लंबे लाइन में लगाकर बिना जांच कराये वापस घर जाना पड़ा है, बिना रिपोर्ट के डॉक्टर मरीजों को देख भी नही रहे. व्यवस्था से निराश होकर जनता घर मे जैसे-तैसे दिन काटते-मरते ग्रामीण डॉक्टरों से थोड़ा बहुत इलाज करवा लेते है, तो गलत क्या है !

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

*आखिर इसका जिम्मेदार कौन?*

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अगर ग्रामीण इनसे इलाज करा रहे हैं? अगर वे आम शब्द में झोलाछाप हैं तो इसके जिम्मेदार, अतीत की सरकारें ही है जिनकी घटिया नीतियों से बेरोज़गार होकर इस क्षेत्र को अपनाना पड़ता है. देश में 11000 हजार आदमी पर एक क्वालीफाई डॉक्टर, 900 आदमी पर एक नर्स हैं. एक साल में देश मे मात्र 19461 वेंटिलेटर, 8648 ICU बेड और 94880 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बन पाया.

इमरजेंसी में ये ही उपलब्ध
आठो काल-बारहों महीनों, रात आपातकाल में इन्ही झोलाछाप के पास ये ही ग्रामीण इलाज के लिए आते हैं और बाद में अखबारों में उनके खिलाफ हेडलाइन बनने पर उन्हें गरियाते भी हैं, यह विडंबना है.

*स्वास्थ व्यवस्था को दुरुस्त करने दिये जाए समझाइश*

स्वास्थ संरचना को दुरुस्त किये बिना, ग्रामीण चिकित्सकों को पूरी तरह बन्द कभी नही किया जा सकता तो बेहतर यही है कि उन्हें कुछ गाइडलाइन दिया जाए ताकि केस ज्यादा न बिगड़े और अन्य बीमारियों का इलाज भी जारी रहे.

राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..

News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!