
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एमसीडी मतगण्ना: ‘आप’ ने 50, भाजपा ने 40, सीट पर जीत दर्ज की
एमसीडी मतगण्ना: ‘आप’ ने 50, भाजपा ने 40, सीट पर जीत दर्ज की
नयी दिल्ली/ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतगणना में अभी तक आए परिणाम के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) ने 50, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 40 और कांग्रेस ने चार सीट पर जीत दर्ज की है।.
पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक आए परिणाम के अनुसार, सीलमपुर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार शकीला ने जीत दर्ज की, जबकि चौहान बांगर से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी विजय रहीं.