
छत्तीसगढ़राजनांदगांवराज्य
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ शासन से राजनांदगांव जिले को 50 ऑक्सीजन कंसट्रेटर प्राप्त : स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी गति
राजनांदगांव 05 मई 2021छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजनांदगांव को 50 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर प्राप्त हुआ है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को गति मिलेगी। स्वस्थ डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन बैंगलोर के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को ऑक्सीजन कंसटे्रटर भेजा गया। कोविड-19 मरीजों की स्वास्थ्यगत समस्या को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विकासखंडों में ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेजा जा रहा है। 50 ऑक्सीजन कंसट्रेटर को जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। राजनांदगांव में 5, सोमनी में 3, मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में 2, मानपुर में 3, मोहला में 3, अंबागढ़ चौकी में 3, डोंगरगांव में 8, छुरिया में 4, डोंगरगढ़ में 7, खैरागढ़ में 7 तथा छुईखदान में 5 ऑक्सीजन कंसटे्रटर भेजा जा रहा है।