कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा : भाजपा मंडल कटघोरा का परिचायत्मक और कामकाजी बैठक सम्पन्न

तुषार जायसवाल न्यूज़ रिपोर्टर कोरबा

भाजपा मंडल कटघोरा का परिचायत्मक और कामकाजी बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कोरबा/कटघोरा :- भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा की आज एक महत्वपूर्ण परिचयात्मक व कामकाजी बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुई ,जिसमें जिला सह प्रभारी व उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव विक्रांत सिंह ने कामकाजी बैठक को संबोधित किया सर्वप्रथम उन्होंने सभी शक्तिकेन्द्रों के प्रभारियों से उनके बूथों में किये गए कार्यो के सम्बंध में जानकारी हासिल की व बताया कि हर माह सभी बूथों में जाकर कार्यकताओं की बैठक ले फिर सर्वप्रथम डाटा एंट्री फार्म को भरकर 10 मार्च तक जमा कराया जाना है जमा कैसे करना है उसके लिए तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए ,,जल्द से जल्द शक्ति केंद्रों का गठन करना है ,,जहां कूल 78 पोलिंग बूथों में कुल 21 शक्तिकेन्द्र है हर महीने में एक बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए । हर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथों में नियमित रूप से जाना है और वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठनात्मक चर्चा भी करनी है साथ ही आगामी कार्यक्रमों की सूचना पूर्व में ही प्रेषित करनी है पार्टी की तरफ से निर्धारित छ ह कार्यक्रम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई जिनमे पहला 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर समर्पण दिवस दूसरा,6 अप्रेल को स्थापना दिवस, तीसरा,23 जून को बलिदान दिवस चौथा,25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल जी की जयंती पांचवा,6 दिसम्बर को अम्बेडकर जी की जयंती पर समरसता दिवस छठवा,25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है संबंधित सभी एजेंडे उस कामकाजी बैठक के प्रमुख एजेंडे थे।
सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियो ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ततपश्चात मंचस्थ अतिथियों जिनमे भाजप जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व कटघोरा मण्डल के प्रभारी गोपाल मोदी , कटघोरा के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन , पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन, जिला मंत्री संजय शर्मा ,संदीप सहगल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना शर्मा,मण्डल अध्यक्ष धन्नू दुबे मंचस्थ थे सभी मंचासीन विभूतियों का उपस्थित कार्यकर्ताओ ने गमछा पहनाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया ,तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन मंडल के ऊर्जावान अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे ने किया जिसमे उन्होंने उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथियों को मण्डल के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई बैठक को उपस्थित डॉ राजीव सिंह ,लखनलाल देवांगन,राजकुमार अग्रवाल गोपाल मोदी ने भी संबोधित किये इस अवसर पर भाजपा मंडल कटघोरा की ओर से आत्मा नारायण पटेल , ,देवेंद्र देवांगन ,श्रवण तंवर ,शरद गोयल ,अर्चना अग्रवाल, ममता अग्रवाल ,पवन अग्रवाल,महामन्त्री राजेन्द्र टंडन, अभिषेक गर्ग, कोषाध्यक्ष अजय धनोंदिया, प्रदीप पांडे,रॉकेश पांडे,उपाध्यक्ष बजरंग पटेल,हीरानंद पंजवानी,करुणा शंकर देवांगन,रामप्रसाद कोराम,लक्की नंदा,ललिता डिक्सेना, शुशीला बिंझवार,मनोज नायडू ,टेकचंद अग्रवाल,जंय गर्ग,डाकेश्वर शुक्ला ,उत्तम रंधावा,अनुराग दुहलानी,समजित सिंग, पनेसर, साकेत वर्मा, जिज्ञानशु, गुरुबख्श सन्धु, स्नेहलता पटेल ,अशोक तिवारी,ललिता पटेल,मनोज सोनी,पवन जायसावल,बी एस कंवर,आकाश मानकर ,जगत श्रीवास,आशीष बंसल, स्नेहलता ,उमा शुक्ला, राघवेंद्र बघेल, महेंद्र यादव,श्याम सुंदर, सहित भाजपा मंडल कटघोरा, महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!