
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : ठंड से बचने हेतु अलाव जलाने के निर्देश………..
ठंड से बचने हेतु अलाव जलाने के निर्देश………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// नगर पालिक निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने कहा है कि नगर में निसहाय आवासहीन, गरीब एवं राहगिरों के ठण्ड से प्रभावित होने की संभावना है। उन्होंने ठंड एवं शीत लहर से बचाव हेतु चिन्हांकित स्थलों पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था हेतु वाहन चालक कृष्णा राम, बाबूलाल, नार सिंह, ओमप्रकाश शिवमंगल राम, गुलाम रसूल, बजरंग श्रीवास, जगदम्बा एवं दिनू राम को कार्य करने हेतु निर्देशित किया है।