
सुरक्षा के साथ उत्पादन महत्वपूर्ण पहले सुरक्षा बाद में उत्पादन- महाप्रबंधक अमित सक्सेना
सुरक्षा के साथ उत्पादन महत्वपूर्ण पहले सुरक्षा बाद में उत्पादन- महाप्रबंधक अमित सक्सेना
अंतर उपक्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- सुरक्षा के साथ उत्पादन महत्वपूर्ण है ,पहले सुरक्षा की प्राथमिकता फिर उत्पादन की प्रमुखता एसईसीएल कंपनी की आवश्यकता है। आप सब सुरक्षा के साथ एसईसीएल की प्रगति में सहयोग करें ।
उक्त उद्गार स्थानीय एकता स्टेडियम में आयोजित अंतर उप क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने अतिथिय उद्बोधन में कहीं। इन्होंने कहा कि कंपनी सुरक्षा के साथ-साथ उत्पादन पर बल देती है अतः सभी हमारे जांबाज एवं कर्मवीर कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आप सुरक्षित रहेंगे तभी कंपनी आगे प्रगति करेगी।आपकी जीवन कंपनी का अनमोल धरोहर है । महाप्रबंधक डॉ सक्सेना ने कहा कि प्राथमिक उपचार से यदि व्यक्ति को तत्काल घायल होने पर प्राथमिक उपचार मिले तो उसकी जान आसानी से बचाई जा सकती है। प्राथमिक उपचार के लिए हर कर्मचारी को प्राथमिक जानकारी होनी चाहिए। आज क्षेत्र के 4 सहक्षेत्रो के प्रतिभागियों ने अपने स्वास्थ्य अनुभव स्वास्थ्य रक्षण का बखूबी निर्वहन किया।
प्रतियोगिता के दूसरे चरण समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला मंडल समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमतीआभा सक्सेना ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। आज का यह प्रतियोगिता में 4 वर्गों में बांटा गया था जिसमें ए वर्ग के विजेता कुमदा सहक्षेत्र,उपविजेता आमगांव, बेस्ट बेस्ट मेंबर अर्जुन प्रसाद कूमदा,बेस्ट कैप्टन ऋषभ जयसवाल आमगांव, बी वर्ग में ओवरऑल विजेता आर जे के, उपविजेता आरजेके, ओवरऑल बेस्ट मेंबर सूर्य प्रताप सिंह आर जी के, ओवरऑल कैप्टन सज्जाद हुसैन, वर्ग सी टीम में ओवरहाल विजेता सेंट्रल हॉस्पिटल विश्रामपुर ,ओवरऑल उपविजेता रिजिनल वर्कशॉप ,बेस्ट मेंबर सुनीता सिंह क्षेत्रीय कार्यशाला, बेस्ट कैप्टन इंदु कुमारी रीजनल हॉस्पिटल विश्रामपुर, बेस्ट स्ट्रक्चर वर्ग में आमगांव एवं बी वर्ग में रेहर गायत्री को पुरस्कृत समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती आभा सक्सेना ने किया। इस अवसर पर आयोजक कूमदा सहक्षेत्र के सह क्षेत्रप्रबंधक बीके गुप्ता, सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर बीएन सिंह ,क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुनील हर्ष, आरके सिंह, सुरेश राम,राजेश केसर ,डीपी पाठक ,जेडी सिंह, प्रवीण कुमार, श्रीमती अंजुला मिश्रा ,सरिता गुप्ता, मधु सिंह ,श्रमिक नेताओं मे अजय विश्वकर्मा ,पंकज गर्ग ,देवेंद्र मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह ,महेश गुप्ता, सजल मित्रा आदि उपस्थित थे ।मंच का संचालन आर बी नेताम ने किया। आभार प्रदर्शन डॉक्टर विवेकानंद सिंह ने की इस प्रतियोगिता के बाद अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता आगामी 6-7 जनवरी 2023 में हसदेव क्षेत्र में आयोजित की गई है।